दो युवकों ने युवती का दुप्पटा खीच कर की मारपीट…
*कारधा पुलिस थाना अंतर्गत युवती से मारपीट….
*दो युवकों ने युवती के दुप्पटे से खीच कर की मारपीट…
*युवती हुई जख्मी।
*कारधा पुलिस थाना छेत्र की महिलाए सुरक्षित नही क्या??
*आरोपियों ने पीड़ित युवती को धमकाने और पैसे दें कर मामले को न बढाने की कोशिश….
*युवती के गले से दुपट्टा खींचने से गले पर जख्म…
*खमारी रोड पर पेट्रोल पंप के पास की घटना…
*आरोपियों पर कलम 354,354 (य), 354 (ड),341,323,509,34 भादवि के तहत मामला दर्ज…
Bhandara :- भंडारा जिले के कारधा पुलिस थाने अंतर्गत आने वाले खमारी से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहा एक युवती के साथ कुछ आरोपियों ने छेड़ छाड़ कर युवती का ही दुप्पटा खीच युवती को जख्मी किया है। जहा एक और भंडारा पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने में दिन रात एक कर रहे तो तो वही, भंडारा शहर से कुछ ही दूर पर एक विवाहित युवती से छेड़छाड़ कर गालीगलोच का सनसनी खेज मामला सामने आया है। इस घटना की शिकायत युवती ने थाने में की लेकिन आरोपियों को दो दिन में भी छोड़ देने से युवती ने अब न्याय के लिए गुहार लगाई है। और इतना ही नहीं तो युवती को शिकायत न करने के लिए पैसे भी देने की बात युवती ने बताई है,और उसे धमकी भी आरोपियों की और से दी जा रही है। आरोपियों में अखिलेश भुमेश्वर केवट उम्र 20 वर्षे रा. बेलगाव, तथा विष्णु ईस्तारी केवट 25 वर्षे रा.बेलगाव, का समावेश है।
उक्त महिला की परिस्थिति खराब होने से वह छोटा मोटा काम कर अपने परिवार का पेट पालती है,और इस दरम्यान कुछ लोग इस पर का कृत्य करते है तो अब सवाल यह निर्माण हो रहा है की क्या कारधा पुलिस थाना क्षेत्र में महिलाए सुरक्षित नही है क्या??? ऐसी चर्चा जिले में शुरू है। इस घटना के बारे ने युवती ने स्वम जिला पुलिस अधीक्षक से इस विषय की जानकारी दी,पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने कार्यवाही के आदेश दिए है। आरोपियों पर कलम 354,354 (य), 354 (ड),341,323,509,34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच शुरू है।