ताजा खबर
टी-3 बाघिन और उसके शावकों को देख रहे हैं पर्यटक
गोंदिया और भंडारा दोनों जिलों के लिए बाघ की शान बने नवेगांव-नागजीरा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को टी-3 बाघिन और उसके बछड़ों के बीच मुक्तसीमाँ बातचीत का अनुभव मिला। पिछले कुछ दिनों में नवेगांव-नागझिरा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है क्योंकि पर्यटकों को टी-3 बाघिनों और शावकों के साथ जंगल में स्वतंत्र रूप से घूमते देखा जा सकता है।गोंदिया जिले के सड़क अर्जुनी स्थित गेट से कल शनिवार को जब पर्यटक बाघ दर्शन के लिए जंगल सफारी पर निकले तो उन्हें इस परिवार का बहुत करीब से दर्शन हुआ। इस वीडियो को पर्यटक जीवन लांजे ने कैमरे में कैद कर लिया.