माध्यमिक विद्यालयों को छुट्टियां घोषित
भंडारा, राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए भंडारा जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों की छुट्टियों की योजना बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में 16 जनवरी को विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस दौरान शिक्षाधिकारी रवींद्र सलामे ने छुट्टियों की घोषणा की. इस अवसर पर सुधाकर देशमुख, राजेश धुर्वे, अंगेश बहलपांडे, चन्द्रशेखर रहांगडाले, राजू बांते, प्रवीण गजभिये, विलास खोब्रागड़े, धीरज बांते, जागेश्वर मेश्राम, राजकुमार गभने, ओ. बी. गायधने, सारंग महाकालकर, मनोज अंबादे, गंगाधर भदाडे सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दिन स्कूल बंद रहेंगे जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती 19 फरवरी, महाशिवरात्रि-8 मार्च, होली (दूसरा दिन) 25 मार्च, गुड फ्राइडे – 29 मार्च, गुढ़ीपाड़वा-9 अप्रैल, रमजान ईद 11 अप्रैल, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती-14 अप्रैल, रामनवमी-17 अप्रैल, महावीर जयंती 21 अप्रैल, महाराष्ट्र दिवस-1 मई, बुद्ध पूर्णिमा 23 मई, बकरी ईद (ईद-उल- अज़हा)-17 जून, मुहर्रम-17 जुलाई, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, पारसी नव वर्ष दिवस (शहंशाही)-15 अगस्त, गणेश चतुर्थी 7 सितंबर, ईद-ए-मिलाद-16 सितंबर, महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर, दशहरा 12 अक्टूबर, दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)-1 नवंबर, दिवाली (बालिप्रतिपदा)-2 नवंबर, गुरु नानक जयंती- 25 नवंबर, क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाएगा. इस अवसर पर अवकाश रहेगा.