जिले में 6 लोगों को कृषि पुरस्कार
भंडारा: महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा कृषि और संलग्न क्षेत्र में बेमिसाल काम करने वाले किसानों और कृषि अधिकारियों को वर्ष 2020 से 2022 तक के कृषि पुरस्कार घोषित किए हैं जिसमें भंडारा जिले के 5 किसान और 1 अधिकारी शामिल हैं. भंडारा तहसील के डव्वा गांव के पराग गोपीचन्द मस्के को वसंतराव नाईक कृषिभूषण पुरस्कार सन 2022 घोषित हुआ है वहीं लाखनी तहसील के जेवनाला गांव के अभय वसंता भुते को युवा किसान पुरस्कार 2022, साकोली तहसील के लवारी गांव के अनिल शिवलालजी किरणापुरे को युवा किसान पुरस्कार 2021, लाखनी तहसील के कोलारी गांव के मोरेश्वर खुशाल सिंगनजुडे को वसंतराव नाईक शेतीनिष्ठ किसान पुरस्कार 2020 और लाखनी तहसील के ही पालांदूर गांव के स्वप्निल शंकरराव नंदनवार को वसंतराव नाईक शेतीनिष्ठ किसान पुरस्कार2021 घोषित किए गए. अधिकारी श्रेणी में पद्मश्री डॉक्टर विठ्ठलराव विखे पाटिल कृषी सेवा रत्न पुरस्कार 2021 कृषी आयुक्तालय स्तर के। लिए रेशीम मोहनलाल रामटेके, कृषी पर्यवेक्षक, पवनी के नाम की घोषणा की गई है